¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर श्रद्धालु

2025-01-28 3 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में हर जगह आस्था और भक्ति के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के पावन अवसर पर देश भर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम कुंभ नगरी में उमड़ा है। बुजुर्ग हों या महिलाएं या फिर युवा सभी सनातन संस्कृति इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में झूम रहे हैं, नाच रहे हैं और उत्साह से भरे हुए हैं। पूरे कुंभ क्षेत्र में हर जगह इसी तरह के नजारे दिख रहे हैं। हर कोई इस महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज आकर खुद को धन्य महसूस कर रहा है।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnana #Mauni Amawasya #AasthakeRang